सिलंडर से भरा ट्रक पलटा भद्रकाली के पास, परिचालक घायल

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : ढालवाला से आगे भद्रकाली की तरफ मोड़ पर एक सिलेंडर भरा ट्रक रोड से नीचे दूसरी रोड पर गिर गया.  चालक ठीक है. परिचालक  को हल्की चोट आई है.  जिसे हॉस्पिटल भेज दिया गया है, एस डी आर एफ, टीम व जिला पुलिस मौके पर है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र  सजवाण के मुताबिक़,  बताया जा रहा ट्रक गढ़वाल से  खाली सिलेंडर लेकर वापिस आ रहा था.  चालक यशपाल सिंह रावत उम्र 34, निवासी ढाल वाला निवासी है. परिचालक व मालिक, रणजीत सिंह बिष्ट जिसे हॉस्पिटल भेज दिया गया है. दुर्घटना  ढालवाल से आगे कप्तियाल तिराहा के पास की है.

Related Articles

हिन्दी English