27 फ़रवरी से तीन दिवसीय ‘उत्तराखंड युवा विधानसभा’ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा देहरादून में


देहरादून : युवा आह्वान संस्था का वार्षिक कार्यक्रम युवा विधानसभा, 2025 का तीन दिवसीय सत्र 27 फ़रवरी 2025 से देहरादून में होनें जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से युवा प्रतिभाग कर सकते हैं जिसके अभी रजिस्ट्रेशन खुले हुए हैं।उत्तराखंड में युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं अभिव्यक्ति के लिए उन्हें मंच देकर उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाने के लिए पिछले कई वर्षों से युवा आह्वान संस्था कार्य कर रही है। संस्था के वार्षिक कार्यक्रम’ उत्तराखंड युवा विधानसभा’ का आयोजन इस वर्ष देहरादून में 27 फ़रवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। 3 दिनों तक चलने वाली इस युवा विधानसभा में प्रदेशभर के युवा देवभूमि से संबधित विषयों पर मंथन करेंगे। युवा आह्वान के निदेशक रोहित ध्यानी ने बताया कि उत्तराखंड युवा विधानसभा में हम युवाओं को संसदीय प्रक्रिया किस प्रकार चलती है और कैसे विधानसभा कार्य करती है उससे अवगत करवाने का प्रयास करते हैं। राज्य के हर जिले से युवा प्रतिभाग करता है और अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित विषयों को भी उठाते हैं। तथा विधानसभा में कैसे एक विधेयक, बिल बनता है, उसे भी वहाँ विषय विशेषज्ञ सिखाते हैं।