नंदू फार्म इलाके में घर के अन्दर बने बाथरूम में घुसा सांप, वन विभाग पहुंचा रेस्कू करने

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश ; नंदू फ़ार्म इलाके में घर के अन्दर बने बाथरूम के अन्दर दिन में सांप घुस गया. मंजू सेमवाल का घर है यह. उनके द्वारा  तुरंत इसकी सूचना ऋषिकेश रेंज के रेंजर गंभीर सिंह धामंदा को दी गयी. उन्हूने अपनी रेस्कू टीम मौके के लिए भेजी. कमल सिंह राजपूत ने सांप को बाथरूम से रेस्कू कर उसके अनुकूल वातावरण में जंगल में छोड़ कर आ गए. परिवार ने वन विभाग और कमल सिंह राजपूत को कहा धन्यवाद समय पर आने के लिए और शकुशल रेस्क्यू करने के लिए. सांप धामन प्रजाति का बताया जा रहा है.

Related Articles

हिन्दी English