ऋषिकेश में मेयर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, ओवरहेड लाइनों को अंडरग्राउंड करने के सम्बन्ध में

ऋषिकेश : क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने एवं सौंदर्यकरण हेतु ओवरहेड लाइनों को अंडरग्राउंड करने के सम्बन्ध में आज नगर निगम ऋषिकेश कार्यलय में मा0 महापौर महोदय की अध्यक्षता में क्षेत्र की ओवरहेड विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड केबलिंग में बदलने की परियोजना पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में परियोजना की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया ।

अंडरग्राउंड केबलिंग का मुख्य उद्देश्य विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बढ़ाना तथा आंधी, तूफान और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान होने वाली क्षति को कम करना है । साथ ही, यह परियोजना जन सुरक्षा में भी सुधार लाएगी । अंडरग्राउंड केबलिंग से क्षेत्र के सौंदर्य में महत्वपूर्ण सुधार होगा, क्योंकि इससे सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से विद्युत के खंभे और लटकते तार हट जाएंगे ।महापौर शम्भू पासवान द्वारा अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण तथा सार्वजनिक असुविधा को कम करने के लिए कार्य को तेजी से और योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु निर्देशित करने के साथ ही अवगत कराया कि इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी ।बैठक में नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त चन्द्रकांत भट्ट, अधिशासी अभियन्ता दिनेश उनियाल, अधिशासी अभियन्ता यू0पी0सी0एल0 शक्ति प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता यू0पी0सी0एल0 राकेश कुमार, अवर अभियन्ता यू0पी0सी0एल0 पी0पी0बधानी, अवर अभियन्ता श्याम सुन्दर, अवर अभियन्ता रव देशवाल, उपखण्ड अधिकारी यू0पी0सी0एल0 अर्चित कुमार, उपखण्ड अधिकारी यू0पी0सी0एल0 अरविन्द नेगी अवर अभियन्ता विद्युत विनोद पुरोहित आदि दमौजूद रहे.



