रायवाला में नए आपराधिक कानून के संबंध में ग्राम सभा खांड गांव मे लोगों को जानकारी दी गयी पुलिस द्वारा

रायवाला : रविवार को थाना रायवाला पुलिस द्वारा नए आपराधिक कानून के संबंध में एक जन जागरूकता कार्यक्रम ग्राम सभा खांड गांव मे स्थित सरकारी अस्पताल में आयोजित किया गया, दिनांक 01.07.24 से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून के संबंध में उ0 नि0 कुशाल सिंह, म0उ0 नि0 प्रीति सैनी के द्वारा सभी को नए कानून के संबंध में जागरुक कर बताया गया, जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के सदस्य, ग्राम प्रधान खांड गांव 1 खांड गांव 2 व खांड गांव 3, वार्ड मेंबर, अन्य विभाग वन विभाग व सरकारी अस्पताल के कर्मचारी व गांव के सम्मानित महिला व पुरुष सम्मलित रहें।