ऋषिकेश में आवास विकास विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में हुई भविष्य को लेकर हुई एक बैठक

कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझा :सुबोध भट्ट

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :आवास विकास स्थित  विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में हुई भविष्य को लेकर हुई एक बैठक.  गोष्ठी कार्यक्रम में सुबोध भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता (हेड ऑफ स्ट्रजी प्रयाग कंज्यूमर) ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरणा स्वरूप कहा कि भविष्य को लेकर कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझा .मुझे मालूम है क़िस्मत का लिक्खा भी बदलता है इसलिए जो आप बनना चाहते है बन जाओगे लेकिन अनुशासन ,कठिन परिश्रम ,और अपनी हिम्मत को पहचानना होगा,तो भाग्य का लिखा भी अपनी मेहनत से हम बदल सकते है।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने भट्ट को स्मृति चिन्ह देखकर देकर और अंग वस्त्र देकर उनका अभिवादन किया ,और कहा कि आपके दिए शब्द हमारे छात्र छात्राओं के लिए सारथी बनेंगे। और सभी विद्यार्थी उन पर मंथन करेंगे।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल,सतीश चौहान, सचिदानंद नोटियाल, नरेन्द्र खुराना,मनोरमा शर्मा, कर्णपाल बिष्ट, राजेश बडोला   आदि मौजूद रहें।

Related Articles

हिन्दी English