उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में हुई

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहुत की गई. बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
शनिवार को हुई बैठक में ऋषिकेश के अध्यक्ष तथा संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय भोला सिंह खरोला जी को भी उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की गई उक्त अवसर पर स्वर्गीय भोला सिंह खारोला जी को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खारोला जी उत्तराखंड आंदोलन के अग्रिम पंख के नेता थे उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन में विश्वास एवं सहयोग के भावना से अपना कार्य बखूबी निभाया चाहे कोरोला जी कांग्रेस में रहे परिवहन व्यवसाय में रहे उन्होंने अपना कर्तव्य निस्वार्थ भावना से काम किया सदैव लोगों के साथ सहयोग की भावना से काम किया करते थे सबको साथ लेकर चलना उनका हमेशा सभी के लिए भाई चारे की भावना से काम किया करते थे उनके पग चिह्न नो  चलने का संकल्प लिया गया बैठक में मुख्य रूप से खारोला जी के सुपुत्र राजपाल खारोला संजय शास्त्री डी एस गुसाईं गंभीर मेवाड़ विक्रम भंडारी प्यारेलाल जुगलान राकेश मियां सत्य प्रकाश ज़ख्मोला रूकम पोखरियाल युद्धवीर सिंह चौहान चंदन सिंह पवार भगवती प्रसाद सेमवाल गुलाब सिंह रावत राजेंद्र कोठारी सिंह नेगी भगवत सिंधु कुशाल सिंह राणा बृजेश डोभाल महादेव रागड  आशु गंगवाल प्रेम सिंह रावत जगदीश प्रसाद भट्ट मायाराम उनियाल राजेश शर्मा पत्रकार रामेश्वरी चौहान कुसुम लता शर्मा शीला ध्यानी जयंती नेगी लक्ष्मी बूढ़ा कोठी प्रेमा नेगी सरोजिनी थपलियाल सुशीला पोखरियाल कमला पोखरियाल उर्मिला डबराल विमल बहुगुणा शकुंतला नेगी जया  डोभाल रविंदर कौर अंजू गैरोला चंद्रमा भट्ट सुशील शर्मा सतीश्वरी मनोरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता श्रीमती रामेश्वरी चौहान तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.

Related Articles

हिन्दी English