जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में  लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार संघर्ष समिति की बैठक हुई

Ad
ख़बर शेयर करें -

टिहरी :  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में  शुक्रवार को जिला सभागार नई टिहरी में लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान परियोजना प्रभावित काश्तकारों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी गई, जिसमें अधिकृत भूमि की धनराशि को बढ़ाने, परियोजना हेतु नई भूमि के अधिकरण, प्रभावितों की परिसंपत्तियों का सर्वेक्षण, राजस्व ग्रामो का विस्थापन, कृषि मजदूरी में वृद्धि, रोजगार हेतु आरक्षण, प्रभावितों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा आदि शामिल थी।

ALSO READ:  ऋषिकेश: धनतेरस के अवसर पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा प्रभावित परिवारों को दी आर्थिक सहायता

जिलाधिकारी ने एसडीएम धनौल्टी को संबंधित विभागों से समन्वय कर समय निर्धारित करते हुए एक माह में सभी जगह का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्राप्त कर उपलब्ध कराने को कहा। एल एंड टी कंपनी को कुशल और अकुशल कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु समिति से संपर्क करने और बच्चों के साक्षात्कार लेने के निर्देश दिये।बैठक में एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, जल विद्युत निगम से राजीव अग्रवाल, एल-टी कंपनी से वी. एम. श्रीवास्तव, लखवाड़ बांध प्रभावित समिति के अध्यक्ष डॉ विरेंद्र रावत, महिपाल सजवाण संयोजक, प्रदीप कवि महासचिव, जयपाल राणा, शूरवीर रावत, बचन पुंडीर, अनिल पंवार, विरेंद्र रावत, सरदार मल्ल, संदीप चौहान, विक्रम चौहान आदि उपस्थित रहे।

ALSO READ:  श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2025...भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु विधिवत  पूजा अर्चना पश्चात बंद हुए

Related Articles

हिन्दी English