एम्स रोड पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन रेहड़ी पटरी ठेली संचालकों द्वारा था आयोजित

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सावन के महीने के आखिरी सोमवार के दिन एम्स रोड स्थित बाबा कमली बगीचे के सामने भंडारे का आयोजन किया गया. सोमवार को समस्त रेहड़ी पटरी ठेली संचालकों द्वारा निकट एम्स बाबा काली कमली बगीचे के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।यशवंत सिंह रावत-अध्यक्ष, रेहड़ी पटरी ठेली ने बताया हम सभी ने मिलकर भंडारा आयोजित किया गया. जिसमें खीर, चावल और कढ़ी विशेष तौर पर बनाई गयी.   जिसमें लगभाग एक हजार लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया. सावन के महीने का आंखिरी सोमवार भी हुआ और रक्षाबंधन का पवन पर्व भी. इस अवसर पर एम्स के तीमारदार भी काफी संख्या में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने बाहर आये हुए थे.  भंडारे में  क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सेवा भाव से भाग लिया।इस अवसर पर,  विक्रम रावत, रोमा सहगल सुरेंद्र सिंह नेगी, अरविंद हटवाल, विरेन्द्र बिष्ट, राजीव राणा, संजय सिलसवाल, अमित चौहान, नवीन, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English