मलेशिया से पहुंचा 20 लोगों का दल ट्रांजिट कैंप, बाबा केदार के करेंगे दर्शन, बोले दिल है हिन्दुस्तानी


ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) मलेशिया से आये हुए 20 लोगों का दल पहुंचा ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैं. खास बात है दल में अधिकतर महिलायें हैं. ट्रांजिट कैंप पहुँच कर इन्हूने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की तारीफ की. वे काफी संतुष्ट दिखे. ये लोग भारतीय मूल के हैं लेकिन अब मलेशिया में रच बस गए हैं. सभी लोग श्री केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे हैं. सभी बोले हम विदेश में जरुर रहते हैं लेकिन दिल है हिन्दुस्तानी…
सभी ट्रांजिट कैंप मे पंजीकरण कराने के बाद सीधे केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए. स्वागत डेस्क पर मौजूद ओज्श्वनी तिवारी उर्फ़ नेहा ने बताया ये लोग यहाँ पहुंचे तो हमने पूछा कहाँ जाना है आपको और कहाँ से आये हैं. इन्हूने बताया हम लोग मलेशिया से हैं और श्री केदारनाथ धाम जाना चाहते हैं. हमने तुरंत इनका पंजीकरण करवाया. क्यूंकि विदेशी मेहमान हैं. हमारे मूल के हैं. हमारा कर्त्तव्य बनता है सबसे पहले इनकी मदद करना. इनके साथ क्यूंकि भाषा की भी समस्या थी. किस काउंटर पर जाना है कैसे फॉर्म भरना है. कई समस्याएं आती हैं. सभी ने अपना पासपोर्ट दिया और पंजीकरण करवा कर श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए. सभी ने तारीफ की है यहाँ पर जो उनको सहयोग मिला स्टाफ से, जो सुविधाएँ सरकार द्वारा की दी गयी हैं. दल में आई हुई पुनीथा सेल्वालिंगम ने कहा भारत अब बहुत बदल गया है. हमें यहाँ पर काफी अच्छी सुविधाएँ मिल रही हैं. लोगों की सोच बदल रही है. विश्व में नाम हो रहा है अब भारत का. हमें ख़ुशी होती है हम भी भारत के हैं. बेशक हम मलेशिया में बस गए हैं दिल तो भारतीय है…दिल तो हिन्दुस्तानी है.