ऋषिकेश में 108 अम्बुलेंस में गूंजी किलकारियां, हुई पैदा कन्या

- अम्बुलेंस के अन्दर पैदा हुई कन्या, EMT अनिकेत सिंह और पायलट सुनील थे रात्रि ड्यूटी पर..निभाई अहम भूमिका
- ऋषिकेश में भट्टोवाला से महिला को लाया जा रहा था सरकारी हॉस्पिटल, नगर निगम के सामने कन्या पैदा हो गयी
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) कभी कभी इश्वर अजीब खेल रच देता है…और न ये कोई फ़िल्मी कहानी रचाई गयी है. बल्कि सत्य घटना है. कहते हैं इंसान, पैदा होता है तो खुशियाँ मनाई जाती हैं. लेकिन जिस हालात में वह पैदा हुआ या हुई और उसके परिजन जिंदगी भर याद रखेंगे. वैसा ही एक सुखद घटना हुई ऋषिकेश में रात के अँधेरे में देर शाम. ग्रामीण इलाके भट्टो वाला से एक फ़ोन काल गयी 108 के लिए. एक गर्भवती महिला है उसे एडमिट करना है करके. तुरंत अम्बुलेंस में रात्रि शिफ्ट में तैनात EMT अनिकेत सिंह अपने पायलट सुनील के साथ भट्टोवाला पहुँचते हैं उस घर में जहाँ पर महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. तुरंत उन्हूने महिला ममता (26) और उसके पति हरीश सिंह और हरीश की माता को अम्बुलेंस में बैठाया और ऋषिकेश एसपीएस हॉस्पिटल यानी सरकारी हॉस्पिटल के लिए चल दिए. इस बीच नगर निगम के सामने जैसे ही अम्बुलेंस पहुंची महिला को काफी तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. इस बीच परिजन भी परेशान होने लगे. जबकि वहां से हॉस्पिटल में केवल पांच मिनट की दूरी पर था. लेकिन हालात ऐसे हो गए थे अनिकेत सिंह ने अम्बुलेंस रुकवाई और महिला को तुरंत प्रसव कराने में मदद की. कुछ ही मिनट में किलकारियां गूंजी तो सभी के चेहरे पर अम्बुलेंस के अन्दर सकून और मुस्कान के भाव दौड़ने लगे. घटना रात 11.50 की है और बुधवार रात की है। अनिकेत सिंह के मुताबिक़, जच्चा बच्चा अब दोनों स्वस्थ हैं. हमारे लिए इंसान की जान बचना पहले है. हालात कैसे भी हों, हमें अपना बेस्ट देना होता है. वही हमने किया. बाकी ईश्वर सब कुछ कराता है. जच्चा बच्चा को फिर सरकारी हॉस्पिटल ले लाया गया और एडमिट कर दिया गया. परिजनों ने अम्बुलेंस स्टाफ को धन्यवाद बोला.