लक्ष्मण झूला के पास बम्बई घाट पर दिल्ली का युवक गंगा में बहा, SDRF जुटी सर्च अभियान में
ऋषिकेश : शनिवार को सुबह लक्ष्मणझूला के पास बंबई घाट पर नहाने के दौरान दिल्ली का एक युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया, सूचना के मुताबिक़, 4 दोस्त दिल्ली से आए थे घूमने ऋषिकेश. एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम, घ्टनस्थल पर कर रही है सर्च, स्थानीय पुलिस, व जल पुलिस मौके पर मौजूद, थाना लक्ष्मण झूला का है मामला, लापता युवक का नाम अर्चित कपूर है नवीन शाहदरा उत्तर पृवी दिल्ली का रहने वाला है.