मणिपुर में असम रायफल और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एक कैडर पकड़ा गया, गोला बारूद भी बरामद

ख़बर शेयर करें -

इम्फाल :  संयुक्त  युक्त अभियान के परिणामस्वरूप मणिपुर में एक कैडर को पकड़ा गया तथा हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर 01 मई 2024 को मणिपुर के थौबल जिले के वेथौ में विशेष सूचना पर शुरू किए गए संयुक्त अभियान के दौरान एक सक्रिय केसीपी कैडर को एक .32 मिमी पिस्तौल, मैगजीन और छह राउंड गोला-बारूद के साथ पकड़ा।

ALSO READ:  उत्तराखंड में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फ्लोटिंग पापुलेशन हेतु सुविधाओं की व्यवस्था के लिए नीति आयोग से विशेष ग्रांट का आग्रह

Related Articles

हिन्दी English