ऋषिकेश :बुधवार को मधुबन आश्रम में गोवर्धन पूजा का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास से मनाया गया. सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर सायंकालीन सबसे पहले गोमाता की पूजा की गई आरती की गई इसके बाद गोवर्धन महाराज की भोग लगाया गया आरती हुई सबको भंडारा प्रसाद कराया गया इस अवसर पर मधुबन आश्रम अध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने कहा कि भगवान को अहंकार बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन जो श्रद्धा पूर्वक उनकी भक्ति करता है वह उनको असीम पुण्य प्रदान करते हैं आते हम सबको भगवान की भक्ति श्रद्धा पूर्वक करनी चाहिए घमंड में अन्य चीजों से भगवान दूर रहते हैं इस अवसर पर नगरपालिका ढाल वाला मुनि की रेती की सम्मानित अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वान पूर्व अध्यक्ष की शिवमूर्ति कंडवाल चंद्रवीर पोखरियाल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूर्यचंद्र चौहान आशीष कुकरेती नवीन अग्रवाल रासबिहारी दास, विजय, सनातन दास संतराम,नीरज विनोद वर्मा ,मधुबन आश्रम प्रबंधक हर्ष कौशल इत्यादि उपस्थित थे.