श्यामपुर से २ लोग गिरफ्तार आबकारी टीम ऋषिकेश की चेकिंग के बाद

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : गुरुवार को  दिनांक 9.10.2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा श्यामपुर के पास दो स्कूटियौ से अवैध शराब बरामद की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया है. स्कूटी की गयी सीज. आबकारी इसंपेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार, अवैध शराब को ले जाते हुए  स्कूटी संख्या Uk08be 5168 से 80 पाउच माल्टा देशी शराब एवं स्कूटी संख्या Uk 07Ax1871 से 74 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद कर 02 अभियुक्तौ को गिरफ्तार किया गया तथा वाहनों को सीज कर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तौ का विवरण निम्नानुसार है-01- सोफियान पुत्र मौ0 युनस निवासी बहादराबाद हरिद्वार 02- सौरभ बिष्ट पुत्र चतर सिंह निवासी श्यामपुर ऋषिकेश।

Related Articles

हिन्दी English