जगद्गुरु भगवान श्री रामानन्दाचार्य जी महाराज का 725वां अवतरण दिवस आज, कई जगह आयोजन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : महान सन्त,परम विचारक, हिन्दू समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं अंधविश्वासों को दूर करने वाले,परस्पर आत्मीयता एवं सनातन धर्म रक्षार्थ विराट संगठित शक्ति खड़ा करने वाले,समन्वयी अनन्त श्री विभूषित आद्य जगद्गुरु भगवान श्री स्वामी रामानन्दाचार्य जी महाराज का ७२५वां अवतरण दिवस माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी, विक्रम संवत २०८१, दिनांक – २१/०१/२०२५ को सम्पूर्ण भारत में एवं विदेशों में भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।

ALSO READ:  यूपी : मेदांता के सहयोग से सुल्तानपुर में अंकुरण फाउंडेशन ने किया आम लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज ने बताया, जगद्गुरु भगवान श्री रामानन्दाचार्य जी महाराज की जन्मस्थली तीर्थराज प्रयागराज में भी वैष्णव सम्प्रदाय के तीनों अनी अखाड़ों दिगम्बर, निर्मोही एवं निर्वाणी के साथ चतुर्सम्प्रदाय एवं षटदर्शन सन्त, महान्त, महामण्डलेश्वर, द्वाराचार्य – जगद्गुरु, अखिल भारतीय सन्त समिति,हर्षोल्लास पूर्वक जयंती मना रहे हैं।वि रक्त वैष्णव मण्डल समिति ऋषिकेश द्वारा भी जगद्गुरु श्री स्वामी रामानन्दाचार्य जी महाराज की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जा रही है। सभी वैदिक सनातनी देशवासियों को जगद्गुरु भगवान श्री रामानन्दाचार्य जी महाराज के ७२५वां अवतरण दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

ALSO READ:  ऋषिकेश :  नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की

विरक्त वैष्णव मण्डल समिति ऋषिकेश का विनम्र निवेदन है कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में प्रातः काल ०९ बजे श्री रामानन्द संत आश्रम मायाकुंड ऋषिकेश पधारे।आयोजक विरक्त वैष्णव मण्डल समिति ऋषिकेश उत्तराखंड।

Related Articles

हिन्दी English