5 RR का सेना का ट्रक पहाड़ से गिरा खाई में, एक की मौत एक घायल, ITBP ने किया रेस्कू

ख़बर शेयर करें -

जम्मू और कश्मीर : सेना का एक ट्रक सड़क से नीचे गिर गया. जिसमें एक की मौत हो गयी और एक घायल है. मौके पर ITBP की टीम पहुंची और रेस्कू शुरू किया गया. सूचना के मुताबिक़, ITBP THQ 37 BN लेह द्वारा बचाव अभियान चलाया गया। करज़ोख से चुमार जा रही 5 RR की एक HMV सड़क से फिसलकर पलट गई। बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को बाहर निकाला और उपचार दिया। सह-डीवीआर मृत पाया गया और शव को 5RR को भेज दिया गया। मामले में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है….

Related Articles

हिन्दी English