घर में घुसकर गुण्डागर्दी कर मारपीट करने वाले 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
कोटद्वार :   पुलिस के मुताबिक़, घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ….दिनांक 17.08.2025 को वादी सलीम हुसैन निवासी आमपड़ाव, कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। वादी द्वारा प्रार्थना पत्र में अंकित किया गया कि सलाउद्दीन, एहसान, इकराम, इरफान, ईनाम तथा साहिल नामक व्यक्तियों ने उसके घर में जबरन प्रवेश कर मारपीट एवं गाली-गलौज की गई। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0 अ0 सं0- 207/2025, धारा-191(2), 191(3), 333, 352, 351(2), 118(2), 308(5),74 BNSअभियोग पंजीकृत किया गया।
जांच एवं पुलिस कार्रवाई-
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार  रमेश तंवर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा मौके पर जाकर साक्ष्य संकलन किया गया तथा आसपास के स्थानीय लोगों से महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गईं। साक्ष्यों एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि जमीनी विवाद को लेकर उक्त मारपीट प्रकरण हुआ और पुष्टि होने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए उक्त प्रकरण से जुड़े 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सलाउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन, निवासी- लकडीपडाव कोटद्वार पौडी गढवाल 
2. एहसान निवासी- लकडीपडाव कोटद्वार पौडी गढवाल 
3. इकराम निवासी- लकडीपडाव कोटद्वार पौडी गढवाल 
4. इरफान निवासी- लकडीपडाव कोटद्वार पौडी गढवाल 
5. ईनाम पुत्र गण अल्लादिया निवासी- लकडीपडाव पनियाली तल्ली सुखरौ कोटद्वार पौडी गढवाल
ALSO READ:  UK : जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद  के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में डोईवाला में कांग्रेस का मौन उपवास

Related Articles

हिन्दी English