महिला SI नीतू बिष्ट समेत 4 पुलिस कर्मी गिरफ्तार, 20 लाख वसूलने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

जीरो टोलरेंस की नीति पर काम करते हुए एक महिला सब इन्पेक्टर समेत चार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने यह कार्रवाई की है.  मामला दिल्ली पुलिस से जुड़ा है. दिल्ली के पश्चिम विहार में सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को 20 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. राजधानी के पश्चिम विहार थाना क्षेत्र में एक महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बिष्ट पर आरोप है, किसी मामले पर पक्षपात रहित करवाई के बदले यह रकम मांग रही थी. पश्चिम विहार थाने में केस दर्ज किया गया है.  फिलहाल  फिलहाल नीतू बिष्ट से लगातार पूछताछ जारी है और विजिलेंस टीम यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस भ्रष्टाचार में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच की दिशा में तेजी लाते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत सख्त कदम उठाए जा रहे हैं..प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि आरोप सही पाए गए, तो आरोपित अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सेवा से बर्खास्तगी और आपराधिक अभियोजन भी शामिल हो सकता है.  मामले की जांच जारी है.  दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार,  महिला सब इंस्पेक्टर पर डॉक्टर के साथ मारपीट करके 20 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक, महिला सब इंस्पेक्टर छुट्टी पर थी और उसमें अपने तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर डॉक्टर को मारपीट कर उनसे पैसे लिए. महिला ने कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो पेपर लीक करने के फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे.

Related Articles

हिन्दी English