टिहरी जिले में 325 गांवों को आदर्श सुजल एवं स्वच्छ गांव बनाया जाना है-डीएम

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को ‘हमारा गांव हमारा जल प्रबंधन, हमारा गर्व‘ कार्यक्रम के तहत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।कार्यक्रम के तहत जल धाराओं को पुनर्जीवित करना एवं दीर्घकालिक जल उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाना है। जनपद टिहरी मंे सहभागी स्प्रिंग शेड प्रबन्धन (स्रोत संरक्षण/पुनरूद्धार) और जलापूर्ति योजनाओं की दीर्घकालिक स्थिरता के माध्यम से 325 गांवों को आदर्श सुजल एवं स्वच्छ गांव बनाया जाना है। प्रथम चरण में 85 गांवों में मनरेगा, स्प्रिंग एण्ड रिवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी (सारा) आदि के माध्यम से जल्द कार्य शुरू किया जाना है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को सक्षम बनाने एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जायेगा।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई

राय कुलराज, देव ऋषि एजुकेशनल सोसाइटी देहरादून ने बताया कि सोसायटी द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करते हुए जल स्रोतों का अध्ययन/सर्वेक्षण करने के उपरान्त संबंधितों द्वारा कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही सोसायटी द्वारा कार्याें की मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने ग्राम देवत भिलंगना की विस्तृत पर्यावरण संरक्षण रिपोर्ट की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। जिलाधिकारी ने संबंधित को सारा से समन्वय कर डीपीआर भेजने तथा कार्याें के दौरान नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम चम्बा के.एन. सेमवाल, देव ऋषि एजुकेशनल सोसाइटी से नितिन जगताप, हरीश जोशी आदि अन्य उपस्थित रहे।

ALSO READ:  ऋषिकेश : क्षेत्र पंचायत सदस्य के बाद कनिष्ठ प्रमुख बनी बीना जेठुडी चौहान

Related Articles

हिन्दी English