ऋषिकेश में एक महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार शराब तस्करी के आरोप में
ऋषिकेश : ऋषिकेश पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानो से 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को शराब तस्करी करते हुये स्विफ्ट डिजायर गाड़ी UK07-BL-3276 के साथ किया गिरफ्तार । जनपद देहरादून में नशा तस्करो एवं नशे की बिक्री पर रोकथाम लगाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के संबंध में आदेश दिए गये हैं। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी लगातार ब्रीफ व निर्देशन किया जा रहा है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा टीमो का गठन कर अभियान चलाया गया टीम द्वारा –
1- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि के तस्करों के घरों में लगातार दबिश ।
2- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि बिक्री करने वालों के ठिकानों पर लगातार दबिश
3- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि रोकने के संबंध में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग
4- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि तस्करी एवं बिक्री करने वाले संदिग्ध स्थानों पर लगातार पिकेट ड्यूटी
की जा रही है।
जिस पर ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा दि0 05.09.24 व 06.09.24 चैकिगं के दौरान तीन अलग-अलग जगह से शराब के साथ , 01अभियुक्ता, 02 अभियुक्त व वाहन स्विफ्ट डिजायर गाड़ी UK07-BL-3276 के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –
1- बस अड्डे के पीछे डग वाली रोड से एक अभियुक्त अंकित कुमार S/O श्री नरेश कुमार निवासी आशुतोषनगर थाना ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष को 48 पव्वे मैकडावल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है।
2- शमशान घाट रोड चंदेश्वर नगर के पास से अभियुक्त राजकुमार पुत्र कामेश्वर शर्मा निवासी गली न0 19, चन्द्रेश्वरनगर, ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष एक वाहन स्विफ्ट UK07-BL-3276 में एक व्यक्ति को 225 टेट्रा पैक शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
3- रिन्टू देवी उर्फ नीतू पत्नी स्व0 प्रदीप निवासी- शान्तिनगर गली न0 02 ऋषिकेश जिला देहरादून उम्र-28 वर्ष को 129 टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ पुराना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया
पुलिस के अनुसार, अवैध शराब, चरस की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध ऋषिकेश पुलिस का अभियान जारी है एवं शराब तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति की जांच भी की जा रही है।
पुलिस टीम जिसने तीनों को गिरफ्तार किया उनके नाम हैं –
1-उप निरीक्षक सोनल पुरी
2-कांस्टेबल787 दिनेश
3-कांस्टेबल714 विकास
4-कांस्टेबल616 तेजपाल
5-कांस्टेबल 1533अभिषेक
6-हेड कांस्टेबल 64अनिल
7-कांस्टेबल 1391सोविन्दर
8-कांस्टेबल1289 प्रेम
9- म0हैडकांस्टेबल 402रेखा राना
10-म० कांस्टेबल921 मित्रा