ऋषिकेश में एसपीएस हॉस्पिटल से मरीज और तीमारदारों के 3 मोबाइल चोरी

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में मरीज और तीमारदारों का मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. एक नहीं दो नहीं तीन तीन मोबाइल चोरी हो गए. उपचार कराने आये मरीज और तीमारदार हैरान हैं. उपचार करवाएं या नुक्सान अपना. ऐसे में हॉस्पिटल की सुरक्षा की पोल खुल गयी है. जबकि CCTV हर जगह लगे रहने का हॉस्पिटल प्रशासन दावा करता है.
सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती  मरीज व स्वजनों के तीन मोबाइल चोरी हो गए हैं। मरीज के स्वजन मोबाइल की खोज में इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। पीड़ितों ने ऋषिकेश कोतवाली में लिखित तहरीर दी है, जिसमें आपबीती बताई गई है।ग्राम किरमोला यमकेश्वर निवासी हरीश की ओर से दी गई तहरीर में बताया है कि उनकी पत्नी राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में चार दिनों से भर्ती है,  शनिवार सुबह करीब छह बजे वह कैंटीन में चाय लेने के लिए गए। इसी दौरान उनके कक्ष में घुसकर किसी ने तीन मोबाइल चुरा लिए। कहा कि मोबाइल कवर में करीब साढ़े तीन हजार रुपये नकद भी रखे थे।बताया कि जब उन्होंने अस्पताल के कर्मियों को सूचना दी और मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि मोबाइल चोरी तो यहां आम बात है। यह सुनकर वे भी चौंक गए। आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मियों ने सहयोग करने के बजाय उन्हें कई बातें सुना दी। उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। ऐसे में देखते हैं पुलिस क्या करती है ? साथ ही हॉस्पिटल प्रशासन क्या एक्शन लेता है ? यह भी देखने वाली बात होगी.

Related Articles

हिन्दी English