ऋषिकेश : अवैध खनन के मामले में 3 डंपर सीज SDM ऋषिकेश द्वारा

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम ऋषिकेश ने 3 डंपर (ट्रक) सीज किये हैं। तहसील ऋषिकेश अंतर्गत अवैध खनन परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तीन डंपर सीज किए गए। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी द्वारा एक डंपर को नटराज चौक के पास अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा UK14CA0337 जो पुंडीर ट्रेडर्स चंबा का है। जबकि दो वाहनों को हरिद्वार रायवाला के मध्य परिवहन करते पाए जाने पर थानाध्यक्ष रायवाला को तत्काल सूचित किया गया तथा नियम विरुद्ध पाते हुए सीज किया गया है। कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

ALSO READ:  ऋषिकेश में बसंत उत्सव के दौरान बेबी शो ने किया सभी को प्रभावित

 

Related Articles

हिन्दी English