ऋषिकेश : रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय चतुर्थ उत्तराखंड स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व सीएम व सांसद निशंक पहुंचे

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को विस्थापित स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय चतुर्थ उत्तराखंड स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान हरिद्वार लोक सभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व कार्यक्रम अध्यक्ष रेड फोर्ट स्कूल प्रबंधक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से द्वारा किया गया।

डॉ निशंक द्वारा विद्यालय आगमन पर वीर सेनानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए साथ ही विद्यालय के सभी सदन उत्तराखंड के वीर शहीदों व सेनानियों के नाम पर रखने पर विद्यालय के प्रबंधक की प्रशंसा की गई. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा डॉक्टर निशंक के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गढ़वाली नृत्य की प्रस्तुति दी गई तथा वार्षिक समारोह में दोबारा आने का आश्वासन भी दिया गया.
डॉ निशंक द्वारा बताया गया की डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट द्वारा यह कदम सराहनीय है इससे छात्र-छात्राओं में देश के प्रति समर्पण भाव जागृत होता है साथ ही छात्र-छात्राएं देश के प्रति मर मिटने का एक जज्बा पैदा होता है. इस मौके पर प्रतियोगिता में आए सभी छात्र-छात्राओं को डॉ निशंक द्वारा शुभकामनाएं दी गई ऐसा बताया गया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जो छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे वह आगे नेशनल योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे साथ ही खेलो इंडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें प्रतिभा करने का अवसर मिलेगा तथा राज्य में सरकारी नौकरी में भी उनको स्थान दिया जाएगा.इसके साथ उनके द्वारा प्रतियोगिता के आयोजको को सफल कार्यक्रम की बधाई दी गई। साथ ही विद्यालय में बने शूटिंग रेंज में डॉक्टर निशंक द्वारा शूटिंग का आनंद भी लिया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा, उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं समन्वयक अमित गांधी, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, नीरज चौधरी,मनोज रावत, लोकेंद्र, अनु आर्य व्  अन्य शैक्षणिक स्टाफ आदि मौजूद थे.

Related Articles

हिन्दी English