पौड़ी में 27 सब इंस्पेक्टर के हुए ट्रान्सफर, उत्तम रमोला को मिली रामझूला चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी


पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा थानों में समयावधि पूर्ण होने एवं बाहरी जनपदों से स्थांतरण पर आए निम्नलिखित उ0नि0 ना0पु0 के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर उ0नि0 का स्थानान्तरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किया गया हैः-

2
