250 ग्राम सब्जी बनाने के लिए आलू छील के रखे हुए थे, हो गए चोरी, बुला ली पुलिस…फिर

ख़बर शेयर करें -
  • अजीबो गरीब मामला आया पुलिस एक सामने….सब्जी के लिए बनाये हुए ढाई सौ ग्राम आलू चोरी हो गए 
  • मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है, शहर कोतवाली के अन्दर मुन्ना पुरवा मोहल्ला का है मामला 
  • पुलिस को फोन कर दिया….पुलिस पहुंची तो बोला ढूंढ के लाओ अब मेरे आलू…हम कईं से सब्जी बनायें ? अब 
  • सोशल मीडिया में ब्यक्ति का विडियो वायरल हो रहा है 

दुनिया में कैसे कैसे लोग होते हैं. लेकिन उनके लिए हर घटना कितनी गम्भीर होती है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है.साथ ही घटना को सुन कर हर कोई हंसने को मजबूर हो रहा है. चोरी की घटना में पुलिस को बुला लिया गया. फिर पुलिस भी हंसने लग गयी. मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है. यहाँ पर एक शख्श ने अपने लिए सब्जी बनाने के लिए २५० ग्राम आलू छील के रखे हुए थे. थोड़ी देर में वह आया तो आलू गायब हो गए. सीधे ११२ पर कॉल कर पुलिस बुला ली. फिर क्या था पुलिस भी हंसने लग गयी. ब्यक्ति बोला मेरे आलू चोरी हो गए हैं. खोजबीन करिए….पुलिस बोली पी रखी है क्या ? बोला हाँ पी रखी है देशी. लेकिन होश में हूँ. आलू ढूंढ के लाओ मेरे….मामला कोतवाली शहर का है. मोहल्ला मुन्ना पुरवा का है. मामला गुरूवार रात का है. दिवाली वाली रात का. पटाखे इतने तेज बज रहे थे बोला कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. नाम है इन जनाब का विजय कुमार. ..बोला सब्जी  बनाने के लिए आलू छीले थे हमने….फिर हम खाने पीने चले गए..वापस घर आये थे आलू गायब मिले. अब सब्जी का से बनाये हम….बताइए ? पुलिस वालों की हंसी निकल रही थी.जब उससे पूछा किसी पर शक है क्या ? बोला हमें का मालूम…इसलिए तो आपको बुलाया गया है.पुलिस बोली पिए हो….बोला हाँ…देशी पिया हूँ…होश में हूँ लेकिन…काम करने वाला हूँ…थोड़ी बहुत पी लेता हूँ….ब्यक्ति की ईमानदारी देख कर पुलिस भी समझा बुझा कर चली गयी.

Related Articles

हिन्दी English