जनपद पौड़ी के 2041 लाभार्थियों को मिलेगी नंदा गौरा योजना की सौगात


- मिलेगी 9 करोड़ 46 लाख 11 हजार की सहायता राशि
पौड़ी : जनपद पौड़ी के 2041 लाभार्थियों को नंदा गौरा योजना की सौगात जल्द ही मिलेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिलने वाली इस योजना के लाभार्थियों को जल्दी आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी। जिसमें जनपद पौड़ी के लाभार्थियों को 9 करोड़ 46 लाख 11 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।उत्तराखंड सरकार की नंदा गौरा योजना महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है। इस योजना के तहत उत्तराखंड में बेटी के जन्म के समय उस बेटी के लिए 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जब वह बेटी के 12वीं उत्तीर्ण कर लेती है, तो उसको 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। नंदा गौरा योजना के लिए केवल उत्तराखंड में रहने वाले नागरिक ही पात्र होते हैं। महिला विकास विभाग द्वारा प्रदान की जानी वाली योजना वर्ष 2016-17 तक समाज कल्याण विभाग से प्रदान होती थी। डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग पौड़ी देवेंद्र थपलियाल ने बताया वर्ष 2024-25 के लिए जनपद पौड़ी में नंदा गौरा योजना के 2041 लाभार्थी चयनित हुए हैं। जिन्हें 9 करोड़ 46 लाख 11 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में जन्म लेने वाली 237 और 12वीं उत्तीर्ण करने वाली 1804 लाभार्थी बेटियां शामिल हैं। डीपीओ थपलियाल ने बताया कि जन्म लेने वाली लाभार्थी बेटियों को योजना की 26 लाख 7 हजार और 12वीं उत्तीर्ण लाभार्थी बेटियों को 9 करोड़ 20 लाख 4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
जनपद पौड़ी में विकासखंडवार लाभार्थी-
विकास खंड जन्म लेने वाली 12वीं उत्तीर्ण
नैनीडांडा- 18 125
बीरोंखाल- 9 138
पाबौ- 17 133
थलीसैंण- 25 218
कल्जीखाल- 12 104
कोट- 13 93
पोखड़ा- 3 78
एकेश्वर- 14 94
पौड़ी- 21 94
यमकेश्वर- 9 139
रिखणीखाल- 1 86
दुगड्डा- 69 267
खिर्सू- 10 59
द्वारीखाल- 9 104
जयहरीखाल- 7 72
कुल- 237 1804
———————-