सहारनपुर : फतेहपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े ₹20 लाख

निकाय चुनाव की रणभेरी बजने से पूर्व ही प्रशासन हुआ अलर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर :  नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजने से पूर्व प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। आज के बाद चल रही है इसी के चलते थाना फतेहपुर पुलिस उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की सीमा पर स्थित वड़कला चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर जैसे ही चेकिंग। करनी चाही तो उसमें से एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से ₹2000000 बरामद हुए।

बीती रात्रि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की सीमा पर स्थित थाना फतेहपुर की वडकला पुलिस चैकपोस्ट पर मौजूद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वाहन चेकिंग कर रहे थे जैसे ही उन्होंने एक सफेद रंग की कार संख्यां यूके 07एएक्स-4700 को रुकने का इशारा किया तो कार चालक कार लेकर भागने लगा जिसका पीछा कर पुलिसकर्मियों ने कार को रोक लिया। कार का चालक पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया जबकि दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से ₹2000000 बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम इकराम पुत्र इरफान निवासी कस्बा भगवानपुर उत्तराखंड बताया। पुलिस को पकड़े गए व्यक्ति ने बरामद हुए रूपों के बारे में बताया कि यह पैसे देवबंद निवासी वसीम कबाड़ी के हैं जो देहरादून के आरिफ नाम के व्यक्ति के पास पहुंचाने थे।थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए रुपयों के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

ALSO READ:  शराब पीने बाद अभियुक्त का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से हुआ था विवाद, फिर कर दी हत्या

मौके पर बेहट तहसीलदार प्रकाश सिंह की मौजूदगी में पैसों को गिनती करके सील कर माल खाने में रखवा दिया गया है तथा आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है आगे की कार्यवाही आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी। पकड़े गए व्यक्ति का संगीन धाराओं में चालान कर दिया गया हैं।

ALSO READ:  आबकारी टीम ऋषिकेश का छापा गोविन्द नगर इलाके में, महिला अभियुक्ता गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English