ऋषिकेश में ध्रुव घाट पर डूबा 17 साल का युवक, SDRF ने निकाला गंगा नदी से बाहर

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मंगलवार को धुर्ब घाट  के पास एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर  एस डी आर एफ ढाल वाला घटनास्थल के लिए रवाना हुई.  मौके पर जल पुलिस द्वारा भी   सर्चिंग की  गयी.  SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, डूबने  वाले युवक का नाम  निखिल शाही पुत्र रमेश शाही निवासी विकास गुरुगं शहीद स्मारक गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून उम्र 17 वर्ष अपने अन्य 06 साथियों के साथ ध्रुव घाट  तपोवन इलाके में  गंगा  किनारे नहा रहा था. जो नहाते समय गंगा जी में बह गया है मौके पर स्थानीय पुलिस जल पुलिस व एसडीआरएफ मौजूद है निखिल का सर्चिंग अभियान चलाया गया. काफी मशक्कत के बाद डीप डाइवर मातबर सिंह द्वारा द्वारा 15 से 20 फीट की गहराई से युवक को तलाश लिया गया.  SDRF डीप डाइवर ने युवक को बाहर निकालकर तुरत ही ऋषिकेश स्थित सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया है जहाँ डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मामले में मुनि की रेती पुलिस जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English