त्रिवेणी घाट पर मिला UP के बलरामपुर का 15 साल का युवा, जल पुलिस व आपदा राहत दल के जवानों को कहा शुक्रिया परिजनों ने

ऋषिकेश : सोमवार को शिवम गिरी उम्र 15 वर्ष पुत्र नारायण गिरी निवासी बलरामपुर उत्तर प्रदेश जो 10 दिन से अपने घर से बिना बताए चला आया था घरवाले काफी जगह ढूंढ खोज कर रहे थे।
त्रिवेणी घाट पर तैनात हेड कांस्टेबल हरीश गुशाई ,चैतन्य त्यागी व मुकेश पंवार तथा मुख्य गोताखोर विनोद सेमवाल द्वारा घाट पर एक अकेले अकेले लड़के को घूमते देखा तो पूछताछ की काफी पूछताछ के बाद पता लगा की यहां वही बच्चा है।जो अपने घर से बिना बताए चला आया था नाराज होकर। तत्पश्चात उसके घर संपर्क कर घर वालों को त्रिवेणी घाट पर बुलाया गया। उनके पहले से निवास ठाकुरपुर श्यामपुर ऋषिकेश उनके मामा शंकारानंद गिरी से संपर्क किया। गया घर वालों ने उत्तराखंड पुलिस व पुलिस के जवानों की प्रशंसा की। अपने बच्चे को देखकर बहुत ज्यादा प्रफुल्लित हो गए और उत्तराखंड पुलिस प्रशासन की जयकारे लगाए।