उत्तराखंड में यहाँ माँ ने बेटी को मोबाइल फोन पर लम्बी बात करने से मना किया तो बेटी झूल गयी फांसी के फंदे से 

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : चाद्न्रेश्वर नगर में 15 साल की बेटी ने फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. मामला गली नंबर दो का है. ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक़, बताया जा रहा है माँ ने बेटी को मोबाइल पर बात न करने को लेकर डांट फटकार लगाईं थी. जैसा अमूमन अपने बच्चों को डांटते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप फांसी लगा लें. अपना बहुमूल्य जीवन ख़त्म कर दें.

ALSO READ:  उतराखंड में स्वास्थ्य सेवा में बदलाव हेतु स्वास्थ्य विभाग को 3 बड़े टारगेट....स्थानीय स्तर पर ही संपूर्ण चिकित्सा, एक्चुअल टेलीमेडिसिन और फूली फंक्शनल OT

लेकिन बेटी को यह डांट इतनी नागवार गुजरी की उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने में देर नहीं लगाईं. फांसी के फंदे पर झूल गयी. सूचना ऋषिकेश पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची शव को नीचे उतारा गया. पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English