दिल्ली : नीति आयोग की रिपोर्ट आयी, पांच साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले..गरीबों की संख्‍या में 14.96 प्रतिशत की गिरावट दर्ज

उत्तर प्रदेश में गरीबों की संख्‍या में 3.43 करोड़ के साथ सबसे बड़ी गिरावट दर्ज

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली : गऱीबों की बात करें तो नीति आयोग ने आंकड़ा दिया है, जिसमें पांच साल में साढ़े तरह करोड़ लोग गरीबी रेखा से बहार हुए हैं. अब बात करें मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए दो नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे (एनएफएचएस) की, इसमें पांच साल के अंतराल में 13.5 करोड़ से ज्‍यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं और गरीबों की संख्‍या में 14.96 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. National Multidimentional Poverty Index 2023 के नाम से रिपोर्ट जारी हुई है. यह नीति आयोग की 2015-16 में कराये गए एनएफएचएस-4 और 2019-21 में कराये गये एनएफएचएस-5 की तुलना के आधार सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह बात कही है.

ALSO READ:  पूर्व राज्यपाल व CM भगत सिंह कोश्यारी मिलने पहुंचे CM धामी से
Source: Niti Ayog Report 2023

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी द्वारा जारी “राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक: एक प्रगति समीक्षा 2023” नामक रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों की संख्‍या 32.59 प्रतिशत से घटकर 19.28 प्रतिशत पर आ गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में गरीबों की संख्‍या में 3.43 करोड़ के साथ सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान का स्थान है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पोषण में सुधार, स्कूली शिक्षा के वर्षों, स्वच्छता और खाना पकाने के ईंधन ने गरीबी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2030 की समय सीमा से काफी पहले एसडीजी लक्ष्य 1.2 (बहुआयामी गरीबी को कम से कम आधा करने का) हासिल करने की राह पर है. उम्मीद जताई जा रही है लक्ष हासिल कर लेगा भारत.

ALSO READ:  (स्वतंत्रता दिवस) संतों ने किया ध्वजारोहण, श्री राम तपस्थली आश्रम ब्रहमपुरी में

राष्ट्रीय एमपीआई स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर के तीन समान रूप से महत्वपूर्ण आयामों में एक साथ अभावों को मापता है जो 12 एसडीजी-संरेखित संकेतकों द्वारा दर्शाए जाते हैं. इनमें पोषण, बाल और किशोर मृत्यु दर, मातृ स्वास्थ्य, स्कूली शिक्षा के वर्ष, स्कूल में उपस्थिति, खाना पकाने का ईंधन, स्वच्छता, पीने का पानी, बिजली, आवास, संपत्ति और बैंक खाते शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी 12 संकेतकों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है, जिससे गरीबी में कमी आई है.रिपोर्ट देखकर काफी अच्छा महसूस तो हो रहा लेकिन जमीनी स्तर पर कितना सुधार हुआ है यह कुछ समय बाद पता चलेगा.

Related Articles

हिन्दी English