देर शाम 12 वीं के छात्र की घर से बुलाकर गोली मारकर निर्मम हत्या



उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देर शाम घर से बुलाकर 12 वीं के छात्र की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। घटना नकुड थाना क्षेत्र के ग्राम सहसपुर जट की हैं।
परिजनों की माने तो शनिवार को देर शाम फोन कर किसी ने छात्र आदित्य 18 वर्ष को बुलाया था तभी से आदित्य लापता हो गया था. इसके बाद हाईवे पर परिजनों को गोली लगे शव मिलने की सूचना मिली, परिजनों का आरोप है कि युवक आदित्य की पीठ पर दो गोली और सीने पर चाकू मारा गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक आदित्य 12वीं कक्षा का छात्र था और दो भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल। पुलिस अधीक्षक देहात डॉक्टर सागर जैन ने बताया कि सुबह सवेरे थाना नकुड पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे पर एक युवक का गोली लगा शव पड़ा है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव की पहचान कराने वाले के बाद मतलब युवक के परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हत्या की हर पहलुओं पर जांच की जा रही है तथा कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हथियारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।