ऋषिकेश :नेपाली क्षेत्र में 115 मरीजो ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
ऋषिकेश : 115 मरीजो ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ:- मंगलवार को भारी बारिश के चलते हुवे नेपाली क्षेत्र स्तिथ हॉल में एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफल रहा। शिविर संयोजक समाज सेवी राधेश्याम साहनी ने बताया कि भैरव कालोनी,पंचवटी कालोनी,लक्ष्मण झूला रॉड के जरूरतमन्द लोगो की मदद हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें की जनरल फिजिशियन, महिला रोग,नेत्र रोग,दंत रोग विशेषज्ञ की टीम के साथ ही रक्त जांच की टीम ने आये हुवे रोगियों का उपचार निःशुल्क दवाइयां वितरण सहित किया। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि समाजसेवी मनोहर लाल साहनी, अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी,राधे श्याम साहनी ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ आकांशा जोशी,जनरल फिजिशियन डॉ सचिन एवं डॉ सुमित्रा एवं नेत्र चिकित्सक डॉ राजे नेगी, डेंटल सर्जन डॉ मनोज कांडपाल ने 115 रोगियों की जांच कर उचित सलाह एवं दवाइयां वितरित की।इस अवसर पर फार्मासिस्ट बी पी भट्ट, दीपक बजेठा, मनोज नेगी, रक्त जांच टीम के विशाल सिंह,नीलम एवं अरुण भंडारी, प्रदीप शर्मा,राहुल चौरसिया,सुधीर रावत,सुधाकर पुरोहित,रूप नेगी,अश्वनी गुप्ता,देवेंद्र,अमित चौहान ने सहयोग किया।