ऋषिकेश में स्विफ्ट डिजायर कार में देशी शराब की तस्करी करते 1 अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है| आदेश के अनुपालन पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को उपरोक्त क्रम में ब्रीफ कर अलग-अलग टीमें गठित कर अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित करते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में दिनांक 2 मई 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त को मारुति स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TA1953 में कुल 12 पेटी देशी शराब माल्टा की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
दीपक सेठी पुत्र हरिश्चंद्र निवासी 24 इसी रोड सर्वे चौक थाना डालनवाला देहरादून
बरामदगी विवरण-
1-कुल 12 पेटी देशी शराब माल्टा
2-मारुति स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TA1953
पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक उत्तम रमोला, वरिष्ठ उपनिक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-कांस्टेबल दिनेश मेहर, कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल अभिषेक, कांस्टेबल विकास

Related Articles

हिन्दी English