ग्राम पंचायत घोण्टी तथा ग्राम पंचायत टकारना में प्रशासक/निवर्तमान प्रधान का पद रिक्त होने के फलस्वरूप प्रशासक नियुक्त


अवगत है कि विकासखण्ड जाखणीधार की ग्राम पंचायत घोण्टी के प्रशासक/निवर्तमान प्रधान रश्मि देवी द्वारा नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 में नगर पंचायत घनसाली में वार्ड संख्या 01 से सभासद हेतु निर्वाचन लड़े जाने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत घोण्टी में प्रशासक का पद रिक्त हो गया था। ग्राम पंचायत घोण्टी के विकास योजनाओं एवं जन कार्यों के क्रियान्वयन हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं.), विकासखण्ड जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल, कुशीराम रतूडी को प्रशासक नियुक्त किया गया है।वहीं ग्राम पंचायत टकारना के प्रशासक/निवर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत सरोज रावत द्वारा प्रधान के कार्यकाल को पूर्ण किये जाने तथा प्रशासक के दायित्व से मुक्त किये जाने के अनुरोध पर ग्राम पंचायत टकारना के विकास योजनाओं एवं जन कार्यों के क्रियान्वयन हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं.), विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल हरीश नौटियाल को प्रशासक नियुक्त किया गया है।




