ग्राम पंचायत घोण्टी तथा ग्राम पंचायत टकारना में प्रशासक/निवर्तमान प्रधान का पद रिक्त होने के फलस्वरूप प्रशासक नियुक्त

Ad
ख़बर शेयर करें -
टिहरी : जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने ग्राम पंचायत घोण्टी तथा ग्राम पंचायत टकारना में प्रशासक/निवर्तमान प्रधान का पद रिक्त होने के चलते उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना के क्रम में उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम के तहत छः मास से अनधिक अवधि के लिए अथवा नई ग्राम पंचायत का गठन अथवा अग्रिम आदेशों तक प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किये गये हैं। ताकि उक्त ग्राम पंचायतों के प्रगतिशील विकास योजनाओं एवं अन्य जन कार्यों के संचालन में कठिनाई उत्पन्न न हो।

ALSO READ:  रूषाफॉर्म गुमानीवाला स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी में छात्र संसद का चुनाव हुआ

अवगत है कि विकासखण्ड जाखणीधार की ग्राम पंचायत घोण्टी के प्रशासक/निवर्तमान प्रधान रश्मि देवी द्वारा नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 में नगर पंचायत घनसाली में वार्ड संख्या 01 से सभासद हेतु निर्वाचन लड़े जाने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत घोण्टी में प्रशासक का पद रिक्त हो गया था। ग्राम पंचायत घोण्टी के विकास योजनाओं एवं जन कार्यों के क्रियान्वयन हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं.), विकासखण्ड जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल, कुशीराम रतूडी को प्रशासक नियुक्त किया गया है।वहीं ग्राम पंचायत टकारना के प्रशासक/निवर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत सरोज रावत द्वारा प्रधान के कार्यकाल को पूर्ण किये जाने तथा प्रशासक के दायित्व से मुक्त किये जाने के अनुरोध पर ग्राम पंचायत टकारना के विकास योजनाओं एवं जन कार्यों के क्रियान्वयन हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं.), विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल हरीश नौटियाल को प्रशासक नियुक्त किया गया है।

ALSO READ:  मुख्यधारा से जुड़ेंगे बोक्सा जनजाति के मेधावी छात्र...पीएम जन मन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन  की सराहनीय पहल
Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English