ऋषिकेश : विद्याभारती ने संस्कारों में रच दिया इतिहास

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  विद्या भारती के दिशा निर्देशन में चल रहा प्रतिष्ठित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में हुआ प्रांतीय योजना अनुसार दो दिवसीय कार्यालय निरीक्षण जिसके अंतर्गत दर्शनलाल बिजलवान (प्रांत कार्यालय प्रमुख), मुकेश भट्ट (कार्यालय प्रमुख स.विद्या मंदिर मायापुर) ने मां सरस्वती की संयुक्त रूप से वंदना कर दर्शन बिजलवान ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती द्वारा शिक्षा,संस्कार में लगभग शिशु विद्या मंदिर 72 वर्षो से अधिक पूर्ण कर संस्कारो में इतिहास रचा है, हम सभी का सौभाग्य है, जो हम सभी इसके घटक है।

ALSO READ:  हरिद्वार: मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की ग्राम सभा सलेमपुर का नाम प्रस्ताव एवं अनापत्ति  आने पर लोकमाता अहिल्याबाई  होलकर के नाम पर किया जाएगा

कार्यक्रम में अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने अंग वस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बसंत महोत्सव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का तृतीय स्थान रहा ,इसके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि विद्या भारती के संस्कारो का प्रभाव छात्र छात्राओं के अंग अंग में बसा है मटकी फोड़ प्रतियोगिता के ग्रुप लीडर अंकित थपलियाल ने पूरी टीम के साथ बसंत पंचमी महोत्सव में मिली धनराशि 7,601को किया विद्यालय के हित सहयोग किया है।

ALSO READ:  नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने वार्ड 8 और 9 में कपड़े के थैले वितरित किए गए

रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में वीरेन्द्र कंसवाल, नन्द किशोर भट्ट, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट,आरती बडोनी,लक्ष्मी चौहान, वन्दना बिजलवान अजीत रावत, मनोरमा शर्मा यशोदा भारद्वाज, नागेन्द्र पोखरियाल आदि मौजूद रहें।

Related Articles

हिन्दी English