ऋषिकेश : गंगा नदी में मिला अज्ञात महिला का शव, एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने किया कूनाउँ के पास से बरामद
ऋषिकेश : गंगा नदी में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. एस डी आर एफ ढालवाला की टीम द्वारा गंगा नदी में डूबे ब्यक्तियों का लगातार सर्च जारी है.
शनिवार को उसी क्रम में एस डी आर एफ ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण द्वारा एक एक टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में सर्चिंग के लिए भेजी गई. सर्चिंग के दौरान कूनाउँ गाँव के पास नदी में एक महिला का शव दिखाई दिया. जो लगभग 1 सप्ताह पुराना प्रतीत हो रह है. टीम द्वारा शव को नदी से निकालकर लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपर्द किया गया है. शिनाख्त के लिए पूर्व में डूबे ब्यक्तियों के परिजनों व सभी संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया. बहराल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवा दिया है.
वहीँ, एस डी आर एफ टीम में ये कर्मी रहे मौजूद.
उन निरीक्षक सचिन रावत
जितेंद्र सिंह
ओमप्रकाश
अनिल कोठियाल
सुमित तोमर
डबास रहे मौजूद. एसडीआरएफ टीम द्वारा भीमगोडा बैराज तक सर्च किया जा रहा है।