सहारनपुर : मछली पकड़ने गया ब्यक्ति की तालाब में डूबने से हुई मौत

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर । मछली पकड़ने तालाब पर गये ब्यक्ति का पैर फिसलने से तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। तालाब में डूबने का समाचार सुनकर मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया।
गांव के ही मुस्लिम समाज के दो जांबाज गोताखोरों ने भारी मसक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम गंदेवड़ा निवासी 42 वर्षीय कंवरपाल दोपहर को लगभग एक बजे गांव के तालाब पर मछली पकड़ने गया था कि अचानक उसका पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। तालाब में गिरने पर बचाओं के लिए शोर मचाने पर आस-पास खेतों में काम करने वाले लोग एकत्र हो गए परन्तु वह उसे बचा नहीं पाए।ब्यक्ति के डूबने का समाचार मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मयफोर्स के मौके पर पहुंचे तथा घटना के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एवं उप जिलाधिकारी दीपक कुमार को अवगत कराया। शव को तालाब से बाहर निकालने के लिए गांव के ही मुस्लिम समाज के दो जांबाज गोताखोर तालाब में कूद पड़े ओर काफी देर की मसक्कत के बाद मृतक ब्यक्ति का शव बाहर निकालने में कामयाब हो गए। मृतक ब्यक्ति के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। मृतक ब्यक्ति अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया हैं।
हादसे का समाचार मिलते ही मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य बिजेंद्र कश्यप ने कहा कि वह मृतक ब्यक्ति  के परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाये जाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने मृतक ब्यक्ति के परिजनों को सांत्वना भी दी।

Related Articles

हिन्दी English