ऋषिकेश में सड़क दुर्घटना में यूटूबर की मौत, साथी घायल

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : सोमवार देर रात देहरादून रोड पर  एक आशुतोष नगर तिराहे पर सडक दुर्घटना में एक युवक की मौत  हो गयी. मृतक यू टूबर था. कार और बाइक भिडंत में २२ साल के युवक की जांन  चली गयी. उसका साथ ऋषि कुशवाह  पीछे बैठा हुआ था. उसको गंभीर हालत में पहले जीडी हॉस्पिटल फिर  ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है. मृतक यश प्रजापति गुमानीवाला का रहने वाला था. बताया जा रहा है,  वह विडियो बनाता था और यू यूब में अपलोड करता था. दुर्घटना के वक्त बाइक काफी स्पीड बताई जा रही है. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Articles

हिन्दी English