ऋषिकेश मेयर प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस की तरफ से दावेदारी की युवा नेता प्रवीण जाटव ने

प्रवीण के पिता स्व. जयपाल जाटव पूर्व राज्य मंत्री रहे हैं और संघर्षशील ब्यक्ति रहे हैं

ख़बर शेयर करें -
प्रवीण जाटव, ऋषिकेश मेयर प्रय्ताशी के दावेदार

ऋषिकेश :[मनोज रौतेला]  कांग्रस पार्टी की तरफ से सोमवार को ऋषिकेश  मेयर और वार्ड सदस्यों के दावेदारों ने अपनी दावेदारी को लेकर कांग्रेस भवन में अपनी दावेदारी की. जिसमें पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय  जयपाल जाटव पुत्र  प्रवीण जाटव ने भी अपनी दावेदारी की है. प्रवीण शिक्षाविद रहे हैं और एक परिवहन व्यापारी भी हैं. उनकी समाज में साफ़ छवि भी है. उनके पिटा स्वर्गीय जयपाल जाटव पुराने कांग्रेसी रहे हैं. दबे कुचले, गरीब तबके के लोगों की आवाज प्रमुखता से उठाते आये हैं. कोरोना काल में उनका निधन हो गया था.  आपको बता दें,महानगर कांग्रेस ने सोमवार को शाम ४ बजे तक दावेदारी से सम्बंधित दस्तावेज देने को कहा गया था. उसी क्रम में  प्रवीण कुमार जाटव पुत्र स्वर्गीय  जयपाल सिंह जाटव ने अपनी ऋषिकेश नगर निगम मेयर की उम्मीदवारी के लिए अपने साथियों के साथ महानगर ऋषिकेश कांग्रेस कार्यालय में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष  राकेश सिंह  को अपना मेयर ऋषिकेश नगर निगम प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्कर सौंपा. इस बार अनुसूचित जाति वर्ग की सीट हुई है मेयर पद की. ऐसे में चुनाव रोचक होने की उम्मीद है.  कांग्रेस में और भी कई दावेदार आये हैं. इनमें से कांग्रेस किसे टिकट थमाती है यह आने वाले दिनों में तय हो जायेगा.

Related Articles

हिन्दी English