लालकुवाँ में युवक ट्रेन की चपेट में आया, GRP और पुलिस ने भेजा उपचार के लिए हल्द्वानी

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं : लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट के समीप ट्रेन की चपेट में आकर युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल “मौके पर पहुंची जीआरपी एवं स्थानीय कोतवाली की पुलिस।

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट के समीप ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए युवक को पुलिस ने भेजा अस्पताल” घायल युवक की हालत बताई जा रही है। गम्भीर हालत में हल्द्वानी में चल रहा है ईलाज। घटना शाम लगभग 9-30 बजे की बताई जा रही है घटना। पुलिस, जीआरपी मामले की जांच में जुट गए हैं।

ALSO READ:  पेशे से वेल्डर, पढ़ा लिखा इंटर और बैंक में खाते 22, शातिर साइबर ठग सुहैल खान दबोचा कोटद्वार पुलिस ने

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट के समीप ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए युवक की पुलिस कर रही है शिनाख्त” फिलहाल पुलिस कर रही है पुरे मामले की जांच।युवक कौन है ? कहाँ से आया ? ऐसा उसने क्योँ किया इसकी जांच में पुलिस, जीआरपी जुट गई है।

Related Articles

हिन्दी English