बापू ग्राम में दो सांडों की लड़ाई में एक ब्यक्ति घायल, एम्स में भर्ती

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :बापू ग्राम में गली नंबर २, नगर निगम कैंप कार्यालय के पास  दो #सांडों की लड़ाई में व्यक्ति हुआ #शिवाजी नगर #बापुग्राम निवासी जिंतेंद्र बोहरा गंभीर रूप से #घायल हो गया।घटना की सूचना #नगर #निगम के #ब्राण्ड #अम्बेसडर डॉ विनोद जुगलान ने थाना #ऋषिकेश के #कोतवाल राजेन्द्र खोलिया को फोन करके दी।जबकि स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी।जुगलान ने बताया कि कोतवाल ऋषिकेश के निर्देशन पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को #108 #एम्बुलेंस में लिटाकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।मौके पर पहुँचे घायल जिंतेंद्र बोहरा के बेटे ने बताया कि उसके पिता बिजली #मैकेनिक का कार्य करते हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि गौवंश की लड़ाई में चोटिल घायल की जान सिर्फ इसलिए बच गयी कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था।अगर हेलमेट नहीं होता तो घायल के साथ अनहोनी भी घट सकती थी।फिलहाल उनके बाएँ पैर में गंभीर चोट आई है।सहयोग करने वालो में डॉ विनोद जुगलान,स्थानीय निवासी प्रदीप  जुगलान,रमेश जुगलान,राकेश गुप्ता एवं मनोज कुमार एवं पुलिस कर्मी यशपाल सिंह, आरक्षी रविन्द्र मैठाणी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि बीते वर्ष गौवंश की लड़ाई में खोखा पलटने से एक किशोर की जान चली गयी थी

Related Articles

हिन्दी English