ऋषिकेश :शांतिनगर निवासी युवक हुआ लापता, पुलिस के पास पहुंचे परिजन
ऋषिकेश: शांति नगर का रहने वाला युवक हुआ लापता। परिजन पहुंचे पहुंचे पुलिस के पास। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है।
दरअसल, दिनांक 26.11.22 को प्रिन्स वर्मा पुत्र स्व0 अवध बिहारी वर्मा निवासी 175, गली न0 4 शांतिनगर ऋषिकेश द्वारा थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि, उनका पुत्र कन्हैया वर्मा, उम्र 23 वर्ष जो दिनांक 20.11.22 को समय 11.30 बजे घर से किसी कार्य हेतु गया था जो अभी तक घर वापस नहीं आया है एंव फोन भी स्वीच आँफ आ रहा है।
कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, प्रिन्स वर्मा द्वारा पुत्र की गुमशुदगी के सन्दर्भ में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल् थाना स्थानीय पर गुमशुदगी संख्या 109/22 पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश प्रारम्भ कर दी गयी है।