ऋषिकेश : तुलसी मानस मंदिर में रामायण प्रचार समिति के 40वें वार्षिक उत्सव में युवा लोक गायकों ने बांधा समां, हुए सम्मानित

ऋषिकेश : तुलसी मानस मंदिर में रामायण प्रचार समिति के 40वें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में गढ़वाल के युवा लोक गायक अपनी उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर में सांस कृति के गढ़वाली संध्या आयोजन किया गया. जिसमें संस्कृत विद्यालयों एवं क्षेत्र के लोग गायकों ने प्रतिभा किया. संस्था ने उन्हें सम्मानित भी किया गया. अपनी बोली अपनी भाषा को आगे बढ़ने का यह एक अनोखा प्रयास दिखाई दिया.
तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि पर प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि अष्टम दिवस के संध्याकालीन कार्यक्रम में क्षेत्र की प्रतिभाओं को समिति ने उनका उत्साह वर्धन कर उन्हें सम्मानित भी किया गया.सर्वप्रथम लोग गायक हंसराज मंदोलिया लोक गायक कैलाश भट्ट अजीत चमोली शुभम नौटियाल गौरव भट्ट अभिषेक ने अपनी संस्कृति उत्तराखंड के गीतों से श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया.कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मदन सिरमाणा ने की.कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी प्यारेलाल जुगराण ने किया.तुलसी मानस मंदिर में लोक गायकों ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी. इस अवसर पर महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज राजेश कुमार थपलियाल अभिषेक शर्मा गुरविंदर सलूजा भानु शर्मा तनुजा अरोड़ा श्याम अरोड़ा रामकृष्ण पोखरियाल अशोक क्रेजी मनोज मालासी अशोक कुमार अरोड़ा अमन शर्मा राम चौबे रमाकांत भारद्वाज रामचंद्र जगताप सतीश घिल्डियाल आदि लोग मौजूद रहे.