रुड़की : लापता युवक का शव गंगनहर से बरामद,पुलिस जुटी जांच में,परिजनों का आरोप प्रेम संबंधों के चलते गई युवक की जान
रुड़की: सलेमपुर राजपूताना गांव से लापता युवक का शव गंगनहर मोहम्मदपुर झाल से पुलिस ने बरामद किया है ।वहीं युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
दरअसल बीती 23 फरवरी को सलेमपुर राजपूताना गांव निवासी अभय पाल पुत्र गुरबचन सिंह शाम के समय अपनी बाइक से सब्जी लेने के लिए निकला था लेकिन जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी जगह जगह तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली ।इस बाबत अभय पाल के परिजनों ने पुलिस को भी तहरीर दी पुलिस ने लापता छात्र की गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी अभय पाल की बाइक भी गंगनहर के पास से पुलिस ने बरामद की थी। पुलिस ने बुधवार की शाम को लापता युवक अभय पाल के शव को मोहम्मदपुर गंग नहर झाल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रेम संबंधों के चलते अभय पाल की हत्या की गई है पहले उसके साथ मारपीट की गई उसके बाद उसकी हत्या कर शव गंग नहर में फेंक दिया गया।
फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वहीं सलेमपुर राजपूताना के सैकड़ों लोग पोस्टमार्टम करा परिजनों के साथ पहुंच चुके हैं ।मर्तक अभय पाल के परिवार में कोहराम मचा है तो वही अभय की मौत से उसके गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।