उत्त्तराखण्ड में नदी में यहां युवक बहा, तलाश जारी

उत्त्तराखण्ड में नदी में एक युवक बह गया। तलाश जारी।जनपद उत्तरकाशी के टौंस नदी में लापता युवक का एक दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया।साल के आखिरी दिन का जश्न मनाने दोस्तों संग गया मोरी के सांद्रा में युवक। बड़कोट से 6 लोग एक साथ सांद्रा गया था युवक।रात के समय से सांद्रा मैदान में जश्न के दौरान फिसलने से एक युवक टोंस नदी में गिर गया था। जबकि दूसरा युवक झाड़ियों में फंस गया था।लापता युवक बडकोट तहसील के तिरखली गांव का है रहने वाला।एसडीआरएफ टीम द्वारा टौंस नदी में खोजबीन का कार्य लगातार जारी है।



