भागीरथी नदी में बहा अठाली गांव का युवक

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी : भागीरथी नदी में बहा युवक. अठाली गाँव का है युवक. भटवाड़ी ब्लाक के अठाली गाँव का युवक भागीरथी नदी में डूबने से हड़कंप मच गया ग्रामीणों में। अठाली गाँव का युवक होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया था। बताया जा रहा नहाते समय बेलेंस बिगड़ने के कारण युवक नदी में बह गया. SDRF की टीम मौके में पहुंच कर युवक की खोज बीन में जुटी.साथ ही स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आये. युवक की उम्र 21से 22 साल बताई जा रही हैं. फिलहाल सर्च अभियान जारी है।

ALSO READ:  अब रात्रि में 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर पौड़ी पुलिस करेगी कड़ी कार्यवाही

Related Articles

हिन्दी English