ऋषिकेश: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एआरटीओ का घेराव, बाहरी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: बाई पास रोड स्थित ARTO का आज  युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया गया।इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें प्रमुख तौर पर जो उनकी मांगें थी।स्थानीय वाहन चालकों को अपने वाहनों को संचालित करने के लिए विभिन्न प्रकार की औपचारिकताएं जैसे फिटनेस, टैक्स, परमिट,ग्रीन कार्ड, ड्राइवर का हिल्स लाइसेंस एवं ट्रिप कार्ड इत्यादि बनवाना होता है। जबकि बाहर की कमर्शियल गाड़ियां और प्राइवेट नंबर की गाड़ियां अनावश्यक रूप से मानकों को ताक पर रखकर चलाई जा रही है।

आरोप लगाते हुए युवाओं ने कहा सुरक्षा नियमों को भी दरकिनार किया जा रहा है और ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा केवल भगवान भरोसे है। इस सब के बीच यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी? यह सवाल आज स्थानीय युवाओं ने ARTO के सामने रखा। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर उन्होंने ARTO अरविंद पांडे को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है एक तरफ जहां स्थानीय वाहन स्वामी हर प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण कर यात्रा में वाहनों का संचालन कर रहे हैं वहीं बाहरी एवं प्राइवेट कमर्शियल गाड़ियों के स्वामी सब नियम एवं कानून को ताक पर रखकर अनावश्यक रूप से वाहनों को संचालित कर रहे है। ज्ञापन में इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है और जो सुझाव इस दौरान दिए गए हैं ज्ञापन में वह इस प्रकार हैं।

ALSO READ:  उत्तराखंड में बढ़ रहा तीर्थाटन का दायरा चारों धाम के साथ ही अन्य मंदिरों में भी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

पहला अनावश्यक रूप से चल रही प्राइवेट टैक्सी ऊपर रोक लगाई जाए, दूसरा एयरपोर्ट पर पार्किंग का समय 2:30 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया जाए, तीसरा प्राइवेट गाड़ियों के भी ट्रिप कार्ड बनाए जाए, चौथा सत्यनारायण  मंदिर में जो चेक पोस्ट है उसे सुचारू रूप से चलाया जाए (हालांकि इस मामले पर एआरटीओ अरविंद पांडे ने कहा कि यह सुझाव हमारी तरफ से शासन को दिया गया था लेकिन शासन ने यह मंजूर नहीं किया है)। पांचवा है अवैध रूप से संचालित हो रही बाहर की टैक्सी गाड़ी पर रोक लगाई जाए।

युवाओं ने ARTO से मांग की है कि  स्थानीय वाहन स्वामियों के हित में शीघ्र ही उचित कदम उठाए जाएं ताकि वे सुचारु रुप से एवं बिना परेशानी के अपने वाहनों को यात्रा काल में संचालित कर सकें। यदि इस दिशा में इस सप्ताह के भीतर उचित कदम नहीं उठाया गया तो हो इसके विरुद्ध आंदोलन के लिए वे बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ALSO READ:  मुनि की रेती: हेलीकाप्टर हादसों में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के विवादित बयान से कांग्रेसी आक्रोशित, फूँका पुतला

ARTO अरविंद पांडे ने बताया कि अगले मंगलवार तक कार्रवाई जारी रहेगी जो इनके खिलाफ एक अभियान भी चलाया जा रहा है ।उन्होंने युवाओं के सामने हरिद्वार एआरटीओ से भी बात की है साथ ही कहा कि कई गाड़ियां सीज भी की गई है और इसके अलावा जो इस तरह की गाड़ी है उनका का नंबर आपके पास आता है तो वह भी हमें बताएं ताकि हम उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकें। युवाओं ने कई अवैध रूप से चल रही गाड़ियों के नम्बर बाकायदा फ़ोटो के साथ पांडेय को सौंपे।

प्रदर्शन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष  गौरव राणा ने नेतृत्व में किया गया था।इस दौरान साक्षी तिवारी छात्रसंघ अध्यक्ष,सनी प्रजापति, अभय वर्मा,सचिन रावत, मोनू, रति सिंह बिष्ट, दीपक कुमार, हिमांशु जाटव, संदीप शर्मा, अनमोल, सनी प्रजापति, जितेंद्र पाल पाठी, महेश खत्री, निखिल मलिक, मोहित मुखर्जी आदि शामिल रहे।

Related Articles

हिन्दी English