युवा कांग्रेस डोईवाला ने भाजपा सरकार व भाजपा संरक्षित हाकम सिंह का पुतला दहन किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
डोईवाला: सोमवार को  युवा कांग्रेस डोईवाला ने भाजपा सरकार व भाजपा संरक्षित हाकम सिंह का पुतला दहन किया। विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सावन राठौर ने कहा उत्तराखंड में UKSSSC की स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान सामने आए पेपर लीक के मामले ने सालों से सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे लाखों युवाओं को सकते में डाल दिया व युवा जो दिन रात बस यही सोच कर मेहनत कर रहे थे कि एक दिन जरूर उनकी मेहनत रंग लाएगी. उनके लिए रविवार को सामने आई ये खबर किसी सदमे से कम नहीं थी. वहीं इस पेपर लीक घटना ने एक बार फिर उत्तराखंड में परीक्षा प्रणाली और भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर दिया है यह पहले मामला नहीं हैँ इससे पहले भी कई मामले सामने आये हैँ उत्तराखंड मे अब पेपर लीक आम होगया ज़ब कोई छात्र परीक्षा देकर घर आता हैँ उससे पहले पेपर लीक की खबर आ जाती हैँ।
भाजपा सरकार व उनके संरक्षण मे पल रहे नकल माफियों पर कोई कारवाही नहीं होती ना उनके खिलाफ कोई कठोर कारवाही होती हैँ इससे धामी सरकार पर सवाल खड़े हो जाते हैँ हम छात्र छात्रों के साथ हैँ और सरकार से मांग करते हैँ नक़ल माफियों पर कड़ी से कड़ी करवाही हो अन्यथा युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाधित होंगी व सड़को पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी I
जिला महासचिव परवादून कांग्रेस  मुकेश प्रसाद ने कहा की भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जहां भाजपा सरकार ने 2022 मे युवाओं को एक लाख नौकरी देने का वादा किया था परंतु सरकार उसे वादे पर खरा नहीं उतर रहे.. पुष्कर सिंह धामी पेपर लीक मामले पर चुप है हाकम सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का खास आदमी माना जाता है यह पूर्व में भी कहीं पेपर लीक मामलों में पकड़ा गया है परंतु सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती रविवार को छात्रों के साथ जो हुआ उसकी हम घोर निंदा करते हैं वह सरकार से मांग करते हैं कि इन नकल माफिया पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए I नगर अध्यक्ष कांग्रेस करतार सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसीफे की मांग की साथ ही साथ कहा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच हो I प्रदर्शनकर्ता  जो रहे उनमें  जिला महासचिव कांग्रेस राहुल सैनी,मुकेश प्रसाद, सुनील प्रधान,तेजपाल सिंह मोंटी, स्वतंत्र बिष्ट,शार्दुल नेगी, सभासद प्रतिनिधि अमित सैनी, युवा कांग्रेस के साथी विमल गोला,संजू ठाकुर हर्षित उनियाल, रोहित नेगी, शोएब आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English